Tags: राकेश पांडे
फिल्म कलाकार राकेश पांडे

वर्ष 1946 में नाहन में जन्मे बाॅलीवुड और भोजपुरी फिल्म स्टार राकेश पांडे ने भी अपने अभिनय का लोहा मनाया था। राकेश पांडे बालीवुड फिल्मों की अपेक्षा भोजपुरी में ज्यादा लोकप्रिय हुए। भोजपुरी सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें दादा साहेब फालके लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया है। उनकी पहली फिल्म बासु चटर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म सारा आकाश थी जो 1969 प्रदर्शित हुई थी।
उन्होंने बालीवुड में कई दर्जनों फिल्मों में अभिनय किया था। गत 2011 में उन्होंने चिल्लर पार्टी हिन्दी फिल्म में अभियन किया था। उन्होंने कई टीवी सीरियलों में भी अभिनय किया। अब फिल्म निर्देशन की तरफ उनका रूझान बढा है।
(नोटः उपलब्ध जानकारी के अनुसार हमने इस आर्टिकल को तथ्यपरक बनाने का प्रयास किया है। यदि आपको इसमें किसी तथ्य] नाम] स्थल आदि के बारे में कोई सुधार वांछित लगता है तो info@mysirmaur.com पर अपना सुझाव भेंजे हम यथासंभव इसमें सुधार करेंगे)