91-8894689279 info@mysirmaur.com

Tags:

जिला के सभी नम्बरदारों को दिए जाएंगे पहचान

जिला सिरमौर के सभी नम्बरदारों को जल्द ही पहचान पत्र दिए जाएंगे। यह जानकारी आज उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आयोजित नम्बरदार महासंध सिरमौर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार को इस संबंध में जारी कर दिए जाएंगे।

        इस बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर में वर्तमान में 41 नम्बरदार के पद रिक्त है जिनमें राजगढ में 9, पावंटा साहिब 23, पच्छाद 1, संगडाह 2, शिलाई 2 तथा नाहन में 4 पद खाली है तथा इन पदों को जल्द ही भरा जाएगा। इसके अतिरिक्त जिन नम्बरदारों का मानदेय अभी किसी कारणवश रूका है उन्हें जल्द ही मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वितिय वर्ष 2019-20 के दौरान नम्बरदारों को 65 लाख रूपये की राशि आबंटित हुई थी, जिसमें से नम्बरदारों को 43 लाख 47 हजार रूपये की सम्मान राशि जारी कर दी गई है तथा शेष राशि को जल्द ही ई-वितरण के माध्यम से आबंटित किया जाएगा।      
        इस बैठक में नम्बरदार महासंध सिरमौर ने उपायुक्त के समक्ष पेश आ रही विभिन्न समस्याओं को प्रस्तुत करते हुए अपनी मांगे भी रखी जिनमें जमीन की खरीद फरोखत के समय वहां के हल्का नम्बरदार से अनापति प्रमाण पत्र व जिला में नम्बरदारों के खाली पद भरने और जहां से नम्बरदारों ने आवेदन किया है उन्हें शीघ्रत से भरने, जमीन की रजिस्ट्री, वसीयत, निशानदेही, तकसीम, इन्तकाहल आदि के समय हल्का नम्बरदार की शिनाखत होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जो नम्बरदार नए बने है उनको जब से नम्बरदारी का पट्टा मिला है उनको उस तारीख से मासिक भता दिया जाये और नम्बरदारों को तहसील कार्यालय में नम्बरदार कक्ष दिया जाए तथा जिन नम्बरदारों को अभी तक रूका हुआ मानदेय नही मिला है उन्हें जल्द दिलवाने की आदेश दिया जाए।      
      डॉ0परूथी ने बैठक में रखी गई सभी सम्स्याओं व मांगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए।    
         इस बैठक में जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार ठाकुर व जिला नम्बरदार महासंघ के सदस्य भी उपस्थित थे।