91-8894689279 info@mysirmaur.com

Tags:

डा. बिन्दल ने 2 करोड़ की सांईसलैब भवन का किया शिलान्यास

विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल आज सोमवार को सुरला पंचायत में एक दिवसीय प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने 14.39 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोर्कापण और शिलान्यास किए।
डा. बिन्दल ने 2 करोड़ की लागत से रा.व.मा.पा. सुरला में बनने वाली सांईस लैब भवन की शिलान्यास पटिटका स्थापना के साथ 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बनोग-सुरला सडक के लोकार्पण पटिटका का अनावरण भी किया। उन्हांेंने 39.77 लाख रुपये लागत की तारापुर-डुकी पेयजल योजना का उदघाटन भी किया।  
  इससे पूर्व डा. बिन्दल ने 82 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन सुरला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निरीक्षण किया और विभाग के समक्ष निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य अप्रैल 2022 रखा, ताकि जनता को इस स्वास्थ्य संस्थान का लाभ शीघ्र मिल सके।
डा. बिन्दल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में नाहन विधानसभा क्षेत्र और सुरला पंचायत में अभूतपूर्व विकास कार्य संपन्न हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरला  क्षेत्र की लाईफ लाईन कहे जाने वाले बनोग-सुरला सड़क का शानदार निर्माण, सुरला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण, यह सब भाजपा सरकार की ही देन है।
  उन्होंने बताया कि सुरला पंचायत के बकारला में सड़़क निर्माण जारी है, इस पर     1.25 करोड़ रुपये की लागत से पुल लगाया जाएगा। इसके साथ ही सुरला पंचायत में पेयजल के सुधार पर एक करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।